Thursday, September 28, 2023

मै कौन हूँ? 

ये मैं जानता हूँ!

पर मैं वो नहीं हूँ ,

जो मै सब को बताता हूँ!

दरअसल , मैं वो भी नहीं हूँ,

जो मेरे जानने वाले,

मुझे या तुम्हें बताते हैं, 

मेरे बारे में!

मैं असल में वही हूँ ,

जो तुम जानते हो,

और मैं भी जानता हूँ,

और मेरे और तुम्हारे,

दोनों के जानने वाले भी!

मगर कोई किसी को ,

बता नहीं पाता,

या शायद बताना नहीं चाहता।

कि दरअसल,


"मैं" हूँ कौन?


©Sept2023                  _ कुश शर्मा.