एक शमा की सब वफाएं,जब हवा से हो गयी.
बे चरांगा रास्तों का लुत्फ़ ही जाता रहा.
तुम अंधेरे की तरफ कुछ इस क़दर बढ़ते गये,
रौशनी मैं देखने का हुनर भी जाता रहा.
रौशनी मैं देखने का हुनर भी जाता रहा.
(On 25 of Jan 2009) दिल करता है कि इस शेर को कुछ ऐसे लिखूं:
तुम सितारों की चमक में,कुछ इस क़दर मसरूफ़ थे,
के रोशनी में देखने का हुनर ही जाता रहा.
जितने मेरे हमसफ़र थे अपनी मंज़िल को गये,
मैं था, सूनी राह थी, और एक सन्नाटा रहा .
मैं था, सूनी राह थी, और एक सन्नाटा रहा .
हाल-ए-मरीज़े इश्क़ का मैं क्या करूँ तुमसे बयाँ,
हर दवा का,हर दुआ का असर ही जाता रहा.
********************************************************************
लुत्फ़:Fun
हुनर:The art/ Capability of..
*********************************************************************
बहुत सुंदर…आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteह्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म...........आपका ख्याल अच्छा है भाई ........!!
ReplyDeleteह्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म...........आपका ख्याल अच्छा है भाई ........!!
ReplyDeleteजितने मेरे हमसफ़र थे अपनी मंज़िल को गये,
ReplyDeleteमैं था, सूनी राह थी, और एक सन्नाटा रहा .
Wah.... lazeez
Gulzar sahab ki uple wali kavita zaroor padhen
very beautiful thoughts, will help those who are seeking direction for themselves ------- have restricted to english ------ hindi mein type karna nahi atta hai,
ReplyDeleteमैं नही जानता था के ' रस्ते का माल' इतना पसंद किया जाएगा.
ReplyDeleteआप सभी के स्नेह का हृदय से धन्यवाद.