Thursday, January 22, 2009

"दादी की सुनाई हुई एक और कथा".


जो दादी ने सुनाई थी उसमें कुछ नये टर्म (contemprory) एड कर के सुनाता हूँ!

एक थे सिरक़टु (Jackal) और एक थी उनकी सिर्कॅटी (She Jackal). दोनो जंगल के किनारे पर एक मांद में जो शहर के एक दम नज़दीक़ था, रहते थे. सिर्कॅटी थोड़ी fashion conscious थी,और सिरक़टु को हमेशा इस बात, के लिए  कोसती रहती थी के वो ना तो खुद फैशन का ध्यान रखते हैं, और ना ही उसे रखने देते हैं.
सिरक़टु काफ़ी परेशान रहते थे पर क्या करते,बीवी जो ठहरी , एक दिन अड़ गयी नये  डेज़ाइन के बॅंगल्स ही चाहिए, सिरक़टु ने बहुत समझाया,घर की फिनान्सियल कंडीशन और मंहगाई का हवाला दिया और यह भी कहा कि के ये सब तो औरतों के चोचले हैं 'अच्छी सियारनी ' ऐसी ज़िद नही करतीं,पर वो कहाँ सुनने वाली थी.
सियारनी ने सिरक़टु का जीना मोहाल कर दिया,आते जाते बस........ बॅंगल्स.... ................ बॅंगल्स....नये बॅंगल्स!!!!!!!

सिरक़टु ने सोचा ये ना मानेगी चलो इसे सबक़ सिखाया जाए. शाम होने से पहले बोले,"डार्लिंग इतने दिन हो गये तुम बॅंगल्स,बॅंगल्स करती हो आज तुम्हारी  डिमांड पूरी कर ही देता हूँ. Be ready in the evening I will fetch the ,'Manihaar'(बॅंगल्स वाला) फ्रॉम the सिटी, अपने मन की चूड़ियाँ पहन लेना.


In the evening,the Jackal with a revengefull mind went to the city edge and howled in his typical voice,which attracted all the stray dogs of the city to chase the howling Jackal.

कुत्तों को अपने पीछे दौड़ाते हुए सिरक़टु पहुँच गये अपनी 'मांद' के सामने. अंदर घुस कर श्रीमती जी से बोले,'जाओ जा कर जो जो,चूड़ियाँ लेनी हैं ले लो. And for God' sake donot start bargaining with these Guys! I just hate this middle class attitude of yours!'

बाहर खड़े कुत्ते तो सिरक़टु के गायब हो जाने के रहस्य को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे और मांद का दरवाजा सूंघ कर इंतेज़ार कर रहे थे. जैसे ही श्रीमती सिर्कॅटी जी बाहर आईं ,वे सब उन पर टूट पड़े और सिर्कॅटी जी लगी चिल्लाने . उसकी चीखें और ज़ोर से आने पर अंदर से सिरक़टु जी जो अब सारी situation का मज़ा ले रहे थे बोले, "अरी भागवान, क्यों पैसे के लिए argue कर रही हो.I told you to hold back your middle class attitude,and be modern to not to bargain."

थोड़ी देर बाद जब कुत्तों का हौसला जवाब दे गया और जब उन्हे शहर में लगे बिजली के खम्भे याद आए, जो जंगल में नही थे,तो वो सिर्कॅटी को उस के हाल पे छोड़ कर वापस भाग लिए.

सिर्कॅटी(She जैकाल)को उस का सबक़ मिल गया था ,और (He) जैकाल को उसका peace of mind and life!!!!!

They possibly lived happily, there after!!!!!!!

और इस situation पर यह funny शेर बिल्कुल फिट बैठता है के:  

"माँग वो माँग के जिस माँग ने दिल माँग लिया,
और टाँग वो टाँग के जिस टाँग ने दिल टाँग लिया"
पता नही किस ने लिखा है ,पर लिखा बहुत खूब है.
And for those who want little more 'Masala'(musical) on "She-He"नोंक-झोंक of 70's please clik below here,switch on your speakars/put on headphones and enjoy! 



2 comments:

  1. Thanks for having shared this link. While in Jamalpur, we had done this Putlibai kawwali on stage, and it became quite a hit. Heard it after about 20-30 years!
    Love,
    R.

    ReplyDelete
  2. Thanks for sparing your time for visiting my Blog and writing a comment.

    Keep Blogging.
    Rgds.

    ReplyDelete

Please feel free to express your true feelings about the 'Post' you just read. "Anonymous" Pl Excuse Me!
बेहिचक अपने विचारों को शब्द दें! आप की आलोचना ही मेरी रचना को निखार देगी!आपका comment न करना एक मायूसी सी देता है,लगता है रचना मै कुछ भी पढने योग्य नहीं है.So please do comment,it just takes few moments but my effort is blessed.