Monday, October 24, 2011

दीवाली सच में!

माँ लक्ष्मी आपको कोटिश: नमन 

और नमन के बाद,
खुली चुनौती है!

यदि आप ’सच में’ 
उस सत्य स्वरूप,
ईश्वर के प्रतिरूप 
क्षीर सागर में शेषनाग पर शयन करते,
परम पूज्य, सदा स्मरणीय,
भक्‍त हृदय निवासी,
दीनानाथ,दीनबन्धु
के चरण कमलों की सदा सेवा का वरदान प्राप्त कर,
जगत जननी स्वरूपा हैं...

तो अबके बरस ,
झूंठ,पाखंड,कपट,छल,
और दम्भ से इतराती
महलों की अट्टालिकाओं से

प्रभु की अद्भुत रचना ’मानव’ 
के रचे खेल देखने की बजाय,

किसी भूखे मेहेनती,
या सच्चे जरूरती के झोपडें मे जाना ज़रूर,

क्यों कि उसकी आस्था, 
उसकी गरीबी की पीडा की सीमायें लाँघ कर भी,
उसे आपकी आराधना को विवश करतीं हैं ,



माँ, कम से इतना तो हो ही सकता है,
"हैप्पी दिपावली" के अवसर पर!





यदि इस बार भी ऐसा न हुआ तो,
कलयुग फ़िर अट्टहास करते हुये,
ईश्वरीय आस्था के ह्रास का उद्घघोष कर देगा,

और अंधेरा , राम के पुनरागमन के बावजूद,
इस धरा पर अपने साम्राज्य के स्थाई होने का 
ऐलान कर मुस्कुरायेगा!

माँ, लक्ष्मी छोटी बात है, आपके लिये,
और मैंने कौन सी BMW माँग ली अपने लिये,

या मेरी पत्नी कोई,
तनिष्क के चार कंगन मिलने के बाद भी,
सिर्फ़ एक और Diamond Ring की ख्वाहिश कर रही है...








17 comments:

  1. यदि इस बार भी ऐसा न हुआ तो,
    कलयुग फ़िर अट्टहास करते हुये,
    ईश्वरीय आस्था के ह्रास का उद्घघोष कर देगा,

    और अंधेरा , राम के पुनरागमन के बावजूद,
    इस धरा पर अपने साम्राज्य के स्थाई होने का
    ऐलान कर मुस्कुरायेगा!

    माँ, लक्ष्मी छोटी बात है, आपके लिये,
    और मैंने कौन सी BMW माँग ली अपने लिये,

    या मेरी पत्नी कोई,
    तनिष्क के चार कंगन मिलने के बाद भी,
    सिर्फ़ एक और Diamond Ring की ख्वाहिश कर रही है...
    chhoti per arthpurn badee shart ... sona nahi na sahi ... happy diwali

    ReplyDelete
  2. भूख और मेहनत की जंग हमेशा चलती रही है और चलती रहेगी, वैसे ही जैसे रोशनी और अंधेरा सदा से रहे हैं।
    आपकी कामना सच हो, यही हमारी कामना है कुश भाई।
    सपरिवार आपको भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  3. सार्थक रचना. बहुत खूबसूरत.
    दीपावली की हार्दिक बधाई..

    ReplyDelete
  4. बहुत सार्थक रचना ..
    आपको दीपावली की शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  5. सुन्दर प्रस्तुति
    आपको और आपके प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें….!

    संजय भास्कर
    आदत....मुस्कुराने की
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    ReplyDelete
  6. चर्चा मंच परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    आइए आप भी हमारे साथ आज के चर्चा मंच पर दीपावली मनाइए!

    ReplyDelete
  7. सुन्दर प्रार्थना है...
    माँ लक्ष्मी ऐसा ही करें और अन्धकार समाप्त हो!
    शुभ दीपावली!

    ReplyDelete
  8. आपको गोवर्धन अथवा अन्नकूट पर्व की हार्दिक मंगल कामनाएं,

    ReplyDelete
  9. दिवाली के ही दिन नहीं ... सारा साल ऐसा चिंतन चलता रहना चाहिए ...
    दीपावली की मंगल कामनाएं ..

    ReplyDelete
  10. किसी भूखे मेहेनती,
    या सच्चे जरूरती के झोपडें मे जाना ज़रूर,

    माँ, कम से इतना तो हो ही सकता है,
    "हैप्पी दिपावली" के अवसर पर!

    ऐसी कामना ही sacchi दीपावली है ....

    ReplyDelete
  11. किसी भूखे मेहेनती,
    या सच्चे जरूरती के झोपडें मे जाना ज़रूर,

    माँ, कम से इतना तो हो ही सकता है,
    "हैप्पी दिपावली" के अवसर पर!

    ऐसी कामना ही sacchi दीपावली है ....

    ReplyDelete
  12. "वटवृक्ष" पर आप सबने कहा:-

    पत्रकार-अख्तर खान "अकेला" said...
    dipaavli shubh ho .akhtar khan akela kota rajsthan

    October 26, 2011 11:00 AM

    mridula pradhan said...
    bejod likha hai.......wah.

    October 26, 2011 11:24 AM

    यशवन्त माथुर (Yashwant Mathur) said...
    वाह सर!
    बहुत ही अच्छा लिखा है आपने।
    दीप पर्व आप सभी को मंगलमय हो!

    सादर

    October 26, 2011 11:44 AM

    Maheshwari kaneri said...
    बहुत सुन्दर.. दीपों के इस पावन पर्व पर आपको भी हार्दिक शुभकामनायें।

    October 26, 2011 1:17 PM

    kase kahun?by kavita verma said...
    maa laxmi aapki arz sun le yahi kamna hai...happy deepawali.

    October 26, 2011 2:00 PM

    devendra pandey said...
    सुंदर भाव को नमन।

    वैसे भगवान कुछ नहीं करता। न गरीब करता है न धनवान बनाता है। भगवान को हाजिर नाजिर जान कर जो करता है भक्त ही करता है।

    बम, पटाखा और आतिशबाजी धरती माँ को पीड़ा पहुँचाती है। इसका इस्तेमाल हर्गिज न करें।

    माटी के तन में
    सासों की बाती
    नेह का साथ ही
    अपनी हो थाती

    दरिद्दर विचारों का पहले भगायें
    आओ चलो हम दिवाली मनायें।
    ...दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

    October 26, 2011 2:21 PM

    गिरिजा कुलश्रेष्ठ said...
    रश्मि जी आपकी माँगें अच्छी लगीं । जरूर पूरी होनी चाहिये । आपको दीपावली की हार्दिक शुभ-कामनाएं ।

    October 26, 2011 2:33 PM

    महेन्द्र श्रीवास्तव said...
    बहुत सुंदर
    क्या कहने

    दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं

    October 26, 2011 2:45 PM

    शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...
    बहुत सुन्दर रचना...
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

    October 26, 2011 4:09 PM

    संगीता पुरी said...
    वाह ..
    .. आपको दीपपर्व की असीम शुभकामनाएं !!

    October 26, 2011 11:22 PM

    कुश्वंश said...
    बहुत सुन्दर...
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

    October 27, 2011 12:41 AM

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर भाव है।

    ReplyDelete
  14. किसी भूखे मेहनती के घर जाना जरुर माँ ...
    दुआ क़ुबूल हो !

    ReplyDelete
  15. यदि इस बार भी ऐसा न हुआ तो,
    कलयुग फ़िर अट्टहास करते हुये,
    ईश्वरीय आस्था के ह्रास का उद्घघोष कर देगा,

    और अंधेरा , राम के पुनरागमन के बावजूद,
    इस धरा पर अपने साम्राज्य के स्थाई होने का
    ऐलान कर मुस्कुरायेगा!

    utkrusht rachna !!
    mata lakshmi aap ki prarthna avashy sunengi balki unhon ne suni bhi hogi ho sakta hai ham logon tak wo samachar n pahuncha ho
    aap ke in pavitr - paawan vicharon ke liye badhai !!
    ap ki dua men ham ap ke sath hain

    ReplyDelete
  16. * Respected Sir k the Leo *
    सादर अभिवादन !
    संभवतः पहली बार पहुंचा हूं आपके यहां … अच्छा लगा ।


    प्रस्तुत कविता सहित आपकी पिछली प्रविष्टियां भी प्रभावित करती हैं …
    किसी भूखे मेहनती,
    या सच्चे जरूरती के झोपडें मे जाना ज़रूर,

    क्यों कि उसकी आस्था,
    उसकी गरीबी की पीडा सीमाएं लांघ कर भी,
    उसे आपकी आराधना को विवश करतीं हैं ,

    मां, कम से इतना तो हो ही सकता है,
    "हैप्पी दिपावली" के अवसर पर!

    वाह वाऽऽह्… !

    सच में ! पर आ'कर सच में बहुत अच्छा लगा … :)

    हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete

Please feel free to express your true feelings about the 'Post' you just read. "Anonymous" Pl Excuse Me!
बेहिचक अपने विचारों को शब्द दें! आप की आलोचना ही मेरी रचना को निखार देगी!आपका comment न करना एक मायूसी सी देता है,लगता है रचना मै कुछ भी पढने योग्य नहीं है.So please do comment,it just takes few moments but my effort is blessed.