मान लूँगा,
साल नया है,
अगर कल का अखबार शर्मिदा न करे! तो!
मान लूँगा,
अगर 01 जनवरी 2013 की शाम को कोई भी हिन्दुस्तानी भूखा न सोये!
मान लूँगा,
तुम सब अगर कसम खाओ के कम से कम आज कोई घूस नहीं खायेगा!
मान लूँगा,
अगर तुम मान लोगे कि ,
सिर्फ़ अपने अतीत में रहने वाली कौमें,कायम नहीं रह पातीं!
मैं कैसे मान लूँ साल नया है?
क्यों कि न नौ मन तेल होगा, और न राधा नाचेगी!
नाचे कैसे?
कैसे?
नाचे तो!
पर,
राधा को जीने दोगे तब न?
साल नया है,
अगर कल का अखबार शर्मिदा न करे! तो!
मान लूँगा,
अगर 01 जनवरी 2013 की शाम को कोई भी हिन्दुस्तानी भूखा न सोये!
मान लूँगा,
तुम सब अगर कसम खाओ के कम से कम आज कोई घूस नहीं खायेगा!
मान लूँगा,
अगर तुम मान लोगे कि ,
सिर्फ़ अपने अतीत में रहने वाली कौमें,कायम नहीं रह पातीं!
मैं कैसे मान लूँ साल नया है?
क्यों कि न नौ मन तेल होगा, और न राधा नाचेगी!
नाचे कैसे?
कैसे?
नाचे तो!
पर,
राधा को जीने दोगे तब न?