ये सब हैं चाहने वाले!और आप?

Tuesday, March 1, 2011

’दाग अच्छे हैं!’


रोना किसे पसंद?
शायद छोटे बच्चे करते हो ऎसा?
आज कल के नहीं
उस समय के,
जब बच्चे का रोना सुन कर माँ,
दौड कर आती थी,
और अपने आँचल में छुपा लेती थी उसे!

अब तो शायद बच्चे भी डरते है!
रोने से!
क्या पता Baby sitter किस मूड में हो?
थप्पड ही न पडे जाये कहीं!
या फ़िर Creche की आया,
आकर मूँह में डाल जाये comforter!
(चुसनी को शायद यही कहते हैं!) 

अरे छोडिये!
मैं तो बात कर रहा था, रोने की!
और वो भी इस लिये कि,
मुझे कभी कभी या यूँ कह लीजिये,
अक्सर रोना आ जाता है!

हलाँकि मै बच्चा नहीं हूँ, 
और शायद इसी लिये मुझे ये पसंद भी नही!
पर मैं फ़िर भी रो लेता हूँ!
जब भी कोई दर्द से भरा गीत सुनूँ!
जब भी कोई,दुखी मन देखूँ,
या जब भी कभी  उदास होऊँ,
मैं रो लेता हूँ! खुल कर!

मुझे अच्छा नहीं लगता!
पर क्या क्या करूँ,
मैं तब पैदा हुआ था जब रोना अच्छा था!
वैसे ही जैसे आज कल,
"दाग" अच्छे होते है,


पर मैं जानता हूँ,
आप भी बुरा नहीं मानेगें!
चाहे आप बच्चे हों या तथाकथित बडे(!)!
क्यों कि मानव मन,
आखिरकार कोमल होता है,
बच्चे की तरह!  

13 comments:

  1. मुझे अच्छा नहीं लगता!
    पर क्या क्या करूँ,
    मैं तब पैदा हुआ था जब रोना अच्छा था!
    वैसे ही जैसे आज कल,
    "दाग" अच्छे होते है,
    ise vatvriksh ka madhyam de, shayad rona kuch achha ho jaye

    ReplyDelete
  2. I loved this poem. very poignant!
    .
    .
    .
    shilpa

    ReplyDelete
  3. सब नहीं, कुछ दाग अच्छे होते ही हैं।

    ReplyDelete
  4. रोना हमेशा अच्छा होता है....कभी दुःख में तो कभी सुख में भी...!!

    बस अपना दुखड़ा किसी और के सामने मत रोइए...क्योंकि सहानुभूति दिखाने वाले तो मिल जायेंगे....पर सच में दुःख कम करने वाला शायद ही कोई मिले हमें..!!बड़े हुए तो क्या हुआ ?
    हमारे रोने का हक हमसे कोई नहीं छीन सकता.और जहाँ दिल होगा वहीँ रोना भी आएगा...तो चलिए हमसब मिल कर रोयें...क्योंकि रोने
    के कुछ कारण हम सबके पास हैं!!

    ReplyDelete
  5. क्यों कि मानव मन,
    आखिरकार कोमल होता है,
    बच्चे की तरह!


    इस कोमलता को बरकरार रखना ही मानव होने की निशानी है .

    ReplyDelete
  6. वाह...बहुत ही सुन्‍दर शब्‍द एवं भावमय प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  7. @संजय जी,पूनम जी,केवल जी एंव सदा जी आपका आभार होसला अफ़ज़ाई के लिये!आपका पसंद करना ही मेरे मामूली से शब्दों को कविता बना देता है!
    शुक्रिया!

    ReplyDelete
  8. ये क्‍या रोना ले बैठे हैं आप.

    ReplyDelete
  9. @राहुल सिंह जी,
    ये वही रोना है, जो अगर आपने पैदा होते ही न रोया होता तो दाई या नर्स जो भी आपके इस विश्व में आने में आपकी माता की मदद कर रही थी घबरा जाती! और दनादन आपके कोमल नितम्बों को ज़ोर ज़ोर से पीट कर लाल कर देती जबतक आप चीख चीख कर रोने न लगते! यदि यकीन न हो तो अपनी माता से पूछ लीजियेगा!
    जी हाँ, रोना जीवन यात्रा शुरू करते ही पहला उद्‍घोष है जो मनुष्य करता है!
    आशा है अब आपके मन में कोई शक नही होगा कि मैं ,कौन सा और किस तरह का रोना ले बैठा हूँ!

    ReplyDelete
  10. बचपन से ज़िन्दगी को जोड़ दिया ...बेहतरीन ...

    ReplyDelete
  11. बहुत खूब .. क्या समय आ गया है ... अब रोना भी सोच समझ कर होता है ...
    गज़ब की उड़ान है कल्पनाओं की ... लाजवाब .

    ReplyDelete
  12. ब्लॉग की दुस्निया में आपका हार्दिक स्वागत |
    बहुत ही सुन्दर लिखा है अपने |
    अप्प मेरे ब्लॉग पे भी आना के कष्ट करे
    http://vangaydinesh.blogspot.com/

    ReplyDelete
  13. ब्लॉग की दुस्निया में आपका हार्दिक स्वागत |
    बहुत ही सुन्दर लिखा है अपने |
    अप्प मेरे ब्लॉग पे भी आना के कष्ट करे
    http://vangaydinesh.blogspot.com/

    ReplyDelete

Please feel free to express your true feelings about the 'Post' you just read. "Anonymous" Pl Excuse Me!
बेहिचक अपने विचारों को शब्द दें! आप की आलोचना ही मेरी रचना को निखार देगी!आपका comment न करना एक मायूसी सी देता है,लगता है रचना मै कुछ भी पढने योग्य नहीं है.So please do comment,it just takes few moments but my effort is blessed.