बात की बात खुराफात की लात,
काँटे की चोंच में से निकले तीन तालाब,
दो सूखे एक में पानी ऩही,
जिस में पानी नही,
उससे निकले तीन कुम्हार,
दो लूले ,एक के हाथ ही नही,
जिस के हाथ ही नही,
उसने बनाए तीन बर्तन,
दो टूटे एक में पैंदा ही नही,
जिस में पैंदा नही,
उसमें पकाए तीन चावल,
दो कच्चे, एक पका ही नही,
जो पका नही,
उससे खिलाए तीन पंडित,
दो रूठ गये,एक आया ही नही,
जो आया नही
उसे दिए तीन सिक्के,
दो खोटे,एक चला ही नही,
जो चला ऩही,
उससे लाया तंबाक़ू,
तंबाक़ू वाला भाग गया,
तंबाक़ू मिला ही नही.
हा! हा! ---------हा!
ReplyDeleteBahut Accha bhaiya ! Machali wali bhi post kariye !
ReplyDeleteमैने लीखे तीन कॉमेंट,दो मैने भेजे नही,एक आप तक पहुँचा नही!!!!!ha ha...
ReplyDeleteतैने लिखी नही मैने पढी नही
ReplyDelete