ये सब हैं चाहने वाले!और आप?

Showing posts with label सच.. Show all posts
Showing posts with label सच.. Show all posts

Wednesday, August 19, 2009

वफ़ा की दुआ!

ख्याब शीशे के हैं, किर्चों के सिवा क्या देगें,
टूट जायेंगें तो, ज़ख्मों के सिवा क्या देगें

ये तो अपने ही मसलो मे उलझें है अभी
खुद दर्द के मारे है, वो मुझको दुआ क्या देगें.

सारे ज़माने में,मशहूर है बेवफ़ाई उनकी,
संगदिल लोग है,ये हम को वफ़ा क्या देगें .

Tuesday, July 7, 2009

अरमान



रूठना वो तेरा ऐसे,
कहीं कुछ टूट गया हो जै
से.



बहुत बेरंग हैं आज शाम के रंग,
इंद्रधनुष टूट गया हो जैसे.


वो मेरे अरमान तमाम बिखरे हुए,
शीशा कोई छूट गया हो जैसे.


बात बहुत सीधी थी और कह भी दी
तू मगर भूल गया हो जैसे.


कहते कहते यूँ तेरा रुक जाना,
साजिंदा रूठ गया हो जैसे.


Monday, June 29, 2009

क्या ये सच है!

नया कुछ भी नहीं,ज़िन्दगी हस्बेमामूल चलती है.
लौ ख्यालों की है रौशन ,मोम उम्र की पिघलती है.

मै नहीं चाहता दुनियां से कुछ भी कहना,
जेहन में ,क्यों नदी अरमानों की मचलती है.

मैने चाहा ही नही ,तुझको कभी याद करूं,
बर्फ़ यादों की ये, क्यों नही पिघलती है.

सर्द यादों को तो तेरी,मै कब का दफ़न कर आया,
तपिश गमों की लहू बन के, मेरी रगो में फ़िसलती है.

मै तो गुज़र जाऊगां बरसात के मौसम की तरह,
काई मोहब्त की तो, दिल पे बाद में उभरती हैं.

Thursday, June 25, 2009

जादू का सच!

क्या कहा?, जादू दिखाओगे!
जाने दो फ़िर बेवकूफ़ बनाओगे.

वख्त आने पे बरसात होती है,
ये बात तुम प्यासों को बताओगे.

मेरे ज़ख्मों को बे मरहम ही रहने दो,
ये खुले , तो तुम बिखर जाओगे.

बम धमाके में,वो ही क्यों मरा,
उसकी मां को ,ये कैसे समझाओगे.

मैने माना पढा दोगे, सारे अनपढों को
काबिल जो भूल गये है,सब,उन्हें क्या बताओगे.


Tuesday, June 16, 2009

समंबन्धो का गणित


समंबन्धों के अंक गणित ,
कितने विचित्र हैं,
मस्तिष्क के छोटे से कैनवास पर,
न जाने कितने मानचित्र है.

चाहता है जब किसी से,
आदमी जाने कितना जोड लेता है,
लेता जब उससे, कितना घटा देता है,

अलग अलग मामले में,
अलग फ़ार्मूला एप्लाई करता है,
अपने गम सौ से मल्टीप्लाई,
दूसरे के गम हज़ार से डिवाइड करता है,
अपनी मुसीबतें लिये,
जहां भर को गाइड करता है,

देखता हूं तुमको जब,
बस इक बवाल आता है,
हर बार वही,
हाइट और डिस्टैन्स का सवाल आता है,

मेरा ये कहना, ये डिस्टैन्स तो कम हो,
तुम्हारा बताना ज़रा अपनी हाईट पे तो ध्यान दो,

बस अब तो दूर कर दो ये कन्फ़ूज़न,
और दे दो सैटिस्फ़ैक्शन,
कितनी हाईट ज़रूरी है और कितना परफ़ैक्शन
कितना और उठ जाऊं ,मै तुम्हें पाने को,
कितनी हाइट और ज़रूरी है ये डिस्टैन्स मिटाने को,

जिस सर्किल की तुम त्रिज्या हो,
उसकी परिधि मुझसे ही बनी है,
कहते हैं,सर्किल के केन्द्र को परिधि से मिलाने वाली रेखा,
त्रिज्या कहलाती है,
न जाने क्यों मुझे यही रेखा नही मिल पाती है,


हम अगर कभी मिल न पायें,
तो कम से कम समानान्तर ही आ जायें,

क्यों कि सुना है,
दो समानान्तर रेखाओं को,
चाहे जितनीं आडी तिरछी रेखायें काटतीं है,
आमने सामने के कोणों को,
हमेशा बराबर का बांटतीं हैं.
हमेशा बराबर का बांटतीं हैं.
..... हमेशा.......

इस गणितीय कविता का एक इतिहास भी है,आज से तकरीबन २०-२५ साल पहले जब हम जवान थे(मतलब के ताज़ा ताज़ा जवान हुये थे) और ज़िन्दगी की जद्दोजहद में गणित, बोटोनी,ज़ूलोजी एक अहम जगह रखतीं थी,एक शायराना जमीन मिली थी,’मस्तिष्क के कैनवास पर न जाने कैसे कैसे मन्ज़र है’ .
हमारे अज़ीज मित्र श्री अम्लेन्दु’अमल’ ने इसे लपक लिया और उपर उद्धरत उतक्र्ष्ट रचना को अवतरित किया था.
यह तबसे हम मित्रो और जानने वालों में खासी लोकप्रिय रही है, और ’मित्र सम्मेलनों’ में बडे चाव से सुनी सुनाई जाती थी. (हम में से कई तो इसे अपनी अपनी बता कर खासी वाह वाही भी लूट चुके हैं)

आज कई वर्ष बीत जाने के बाद जब जीवन में गणित की वो जगह नहीं बची ,फ़िर भी"समबन्धो का गणित" समझाती ये कविता आज भी उतनी ही प्रासंगिक है.

अपने Blog के पाठकों के साथ बांटने का लोभसंवरण नहीं कर पा रहा हूं. पता नहीं ,"अमल" कैसे react करेगा.माफ़ी तो मैं मागुंगा नहीं,क्यों कि उसने मेरी ज़मीन लपकी, मैंने कविता लपक ली!

Thursday, March 12, 2009

तकलीफ़-ए-रूह!(एक बात बहुत पुरानी!)

चारागर मशरूफ़ थे ,ईलाज़े मरीज़े रूह में,
बीमार पर जाता रहा ,तकलीफ़ उसको जिस्म की थी।

बाद मरने के भी , कब्र में है बेचॆनी,
वो खलिश अज़ीब किस्म की थी।

किस्सा गो कहता रहा ,रात भर सच्ची बातें,
नींद उनको आ गई ,तलाश जिन्हे तिलिस्म की थी।

***********************************************************************************

शब्दार्थ:
चारागर : हकीम (Local Doctor)

मशरूफ़ :वयस्त ( Engaged)

खलिश :दर्द की चुभन (Pain)

किस्सा गो :कहानी सुनाने वाला (Story Teller)


तिलिस्म :जादू
(Magic)




***********************************************************************************